बेगूसराय में स्नान करने के दौरान गड्ढे में डूबने से मौत बच्चे की हो गई।

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE –  बेगूसराय में फिर एक बच्चे की मौत स्नान करने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत  हो गई। घटना छौराही ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 बेगा गांव के रहने वाले अरविंद दास का पुत्र अभिषेक कुमार की है। परिजनों ने बताया कि रविवार को  के साथ मृतक चौड़ स्थित खुदे पानी भरे गढ़े में स्नान करने गया था जहां पैर फिसलकर गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।

 

आशंका से भयभीत होकर

बताया जाता है कि सभी बच्चे गांव के बहियार गए थे और देखते ही देखते सभी बच्चे स्नान करने चले गए जहां गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई नजरों से दूर होने के बाद घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कुछ भी अता पता नहीं चल सका अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर जब परिजन बहियार स्थित गड्ढे में ढूंढना शुरू किया तो बच्चे को मृत अवस्था में पानी से बरामद किया.

 

जांच में जुट गई है

वहीं दूसरी तरफ मौत होने की सूचना मिलते ही छौराही ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर आगे की जांच में जुट गई है

Share This Article