सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में आज अहले सुबह उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब शार्ट सर्किट की वजह से एक गोदाम में भीषण आग लग गई जिसके बाद देखते ही देखते चारों ओर आग और धुआं नजर आने लगा। लोग आग पर काबू पाने के लिए इधर उधर भागने लगे और अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। । बताते चले कि यह एक घनी आवादी का मुहल्ला है ।
भयानक आग लग गई ।
जिससे लोग किसी अनहोनी से डरे सहमे रहे। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित महापात्र टोला की है। बताया जाता है कि यहाँ प्लास्टिक के पत्तल के गुदाम के साथ साथ एक कपड़ा का भी गुदाम था जहाँ देखते ही देखते भयानक आग लग गई । आग लगने के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। काफी देर तक लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
लेकिन आगे इतना भयानक लगा हुआ है कि आग बुझाने में लोग नाकाम साबित हो रहे थे। वही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी को दी। मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने में जुटे हुए हैं।आग इतना विकराल रूप ले रखा है कि आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ रहा। मिली जानकारी के अनुसार पत्ते की गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह तकरीबन 3 बजे सुबह में दुकान में आग लगी। आग लगने की इसकी सूचना गुदाम मालिक को दी गई फिलहाल इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वही दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का की कोशिश में लगा हुआ है । बताते चले कि जिस जगह गोदाम है वह एक घनी आबादी का मुहल्ला है। जानकारी के मुताबिक यह गोदाम अमित कुमार नामक एक वयक्ति का है ।