मां दुर्गा की प्रतिमा विशर्जन के दौरान मुंगेर गंगा में 7 युवां डूबे .

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – मुंगेर में गंगा में 7 युवाओं के डूबते का खबर सामने आया है। एक युवक 7 युवक गंगा के गहरे पानी में समाते जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए लोग चिल्ला रहे हैं। कुछ नदी में कूदकर बचा भी रहे हैं। देखते-देखते तीन युवक नदी में डूब जाते हैं।घटना गुरुवार को मुंगेर की कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दुरमटटा गंगा घाट की है। लोग मां दुर्गा की प्रतिमा ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर घाट पर पहुंचते हैं। इस दौरान डीजे बज रहा है। मां की प्रतिमा गंगा नदी में लेकर कुछ युवा उतरते हैं। इसी दौरान चीख-पुकार मच जाती है

during the immersion of durga idol three youths died due to drowning in the ganges river accident rdy | Bihar News: गंगा में तीन युवकों की डूबने से मौत, 3 घंटे की

सात युवक गंगा की गहराई में ज्यादा चले जाते हैं। वे डूबने लगते हैं और बचाने की गुहार लगाते हैं। आसपास के लोग उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। हर तरफ चिल्लाने और राेने की आवाज आने लगती है। चार युवाओं को बचा लिया जाता है, लेकिन तीन नदी में डूब जाते हैं। काफी तलाश के बाद तीनों के शव मिले।

 

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिन द्वारा गांव के रहने वाले अमरजीत कुमार, ऋषभ राज एवं मोनू सिंह प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव से तीन युवकों की गंगा में डूबने से मौत होने के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरा डूबे तीनों युवक के परिजनों को सरकारी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं

Share This Article