आंध्र प्रदेश में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 बिहारी की मौत.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव – आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 13 जख्मी हो गए। इसमें 4 मजदूर बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। हादसे में 13 मजदूर घायल हुए हैं। जिसमें भी 7 बिहारी हैं। हादसा देर रात गैस लीकेज के कारण हुआ। आंध्रप्रदेश के CM वायएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजन को 25 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 5 लाख और मामूली घायल लोगों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।Andhra Pradesh Chemical Factory Blast: जिंदा जलकर नालंदा के 4 मजदूरों की  मौत, घायलों में भी सबसे अधिक बिहार के लोग - Today News Hindi - हिंदी न्यूज़  , Hindi Samachar, हिंदी

 .

फाइल फोटो।

मरने वालों चारों मजदूर में से दो कारू और सुभाष रविदास चचेरे भाई थे

इनके परिजनों का कहना है कि 10 दिन पहले गांव के अन्य मजदूरों के साथ आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्ट्री में गए थे। आज सुबह दोनों की मौत की जानकारी मिली तो दंग रह गए।घटना पोरस फैक्ट्री में हुई। यह मसुनुर जिले में है। जहां यूनिट नंबर 4 में गैस लीक हुई और पूरी बिल्डिंग में फैल गई। हादसे में 5 मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई। एक ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा और नूजीडू रेफर किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 4 मजदूरों की हालत बेहद नाजुक है। आग की खबर मिलते ही दमकल और NDRF की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं।

रने वालों में चंडी प्रखंड के हबीबुल्लाह चक गांव निवासी राजेश रविदास का 40 वर्षीय पुत्र कारु रविदास और स्वर्गीय जगदीश रविदास का 30 वर्षीय पुत्र सुभाष रविदास शामिल था। दोनों चचेरे भाई थे। वहीं सुधीर रविदास एवं मुनारक पासवान गंभीर रूप से जख्मी है। घटना की सूचना मिलते हैं गांव में कोहराम मच गया है। मृतक सुभाष रविदास एवं कारु रविदास का चचेरा भाई संजीव रविदास ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही गांव से उनके दो चचेरे भाई एवं अन्य लोग केमिकल फैक्ट्री में काम करने के लिए आंध्रप्रदेश गए थे। फैक्ट्री में उनके चचेरे भाई काम कर रहे थे वहां ब्लास्ट हो गया है और उनकी मौत हो गई है जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।

इसी तरह हरनौत प्रखंड के रामसंग डीहरा गांव निवासी मनोज कुमार एवं बसनीमा गांव निवासी अवधेश रविदास की भी इस घटना में मौत हो गई है। जबकि बसनियावां गांव निवासी रवि रविदास गंभीर रूप से घायल है।

Share This Article