पीएम के एक दिन उपवास को कांग्रेस ने बताया ढोंग

City Post Live - Desk

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने यह कहा कि संसद के बजट सत्र में काम बाधित किये जाने के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी की गुरुवार को एक दिन का उपवास करने की घोषणा ” ढोंग ” है। उन्होंने यह कहा कि पीएम को युवाओं, दलितों और समाज के अन्य वर्गों से माफी मांगनी चाहिए जिन्हें उनकी सरकार द्वारा कथित रूप से पूरी तरह नीचा दिखाया गया।कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह कहा कि बीजेपी नीत केन्द्र सरकार को लोकसभा में पूर्ण बहुमत के बावजूद संसद का कामकाज नहीं होने के लिए पुर्णतः जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा , ” मोदी सरकार द्वारा उपवास एक ढोंग है। बीजेपी को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए और तकरीबन 250 से अधिक घंटों तक संसद को बाधित करने के लिए उपवास करना चाहिए।

लोकसभा में जहां BJP का बहुमत है वहां इसके समय का केवल एक प्रतिशत समय कामकाज हुआ और राज्यसभा में सिर्फ छह प्रतिशत काम हुआ। ” सुरजेवाला ने यह आरोप लगाया कि सरकार ने संसद का ” निरादर ” और ” स्तर नीचा ” किया है।

Dailyhunt
Share This Article