सुपौल के कर्णपुर गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – सुपौल के कर्णपुर गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में वरीय अधिकारियों के पत्र के बावजूद सदर पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही। सदर थाना से महज 8 किमी दूरी अवस्थित आरोपियों के घर तक पुलिस डेढ़ महीने में नहीं जा पाई। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता रोजाना थाने में हाजरी लगाता दिखता है। लेकिन सदर पुलिस को वरीय अधिकारियों के पत्र का कोई खौफ नहीं है। लिहाजा पीड़ित पिता भटक रहे है।थाने में उनका केस तो दर्ज हो गया लेकिन सदर पुलिस 8 किमी दूरी पर जाकर कर्णपुर गांव से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। सभी आरोपी खुलेआम घूमते है और इनकी नाबालिग बेटी का आज तक कोई सुराग नही मिला।वही इस मामले को लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे।

बेटी की खोज में 46 दिन से भटक रहा पिता। - Dainik Bhaskar

दरअसल 25 फरवरी को नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक उठा ले गया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद पीड़ित पिता ने सदर थाना में नामजद लोगो के खिलाफ थाने में आवेदन दिया।

Share This Article