खाद की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE –  उर्वरक की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। सर्टिफिकेट कोर्स के बाद ही दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Khad Beej Licence Online Bihar 2022, Easy Process To Apply

हालांकि केमेस्ट्री से स्नातक करने वालों को लिए यह अनिवार्य नही है। आत्मा द्वारा लाइसेंस लेने के इच्छुक 30 लोगों के लिए 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत कर दी गई है।

 

यह इस सत्र का पहला बैच है। आत्मा के परियोजना निदेशक संदीप राज ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान इन्हें तकनीकी और विभागीय प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

 

इन्हें मिट्टीनकी गुणवत्ता का महत्व, खेती में रसायनों का प्रयोग, किस मौसम में किस कीड़े का प्रकोप होता है। जैसी बातों की जानकारी दी जा रही है। ये उर्वरक का प्रयोग के मानदंडों के जानकर होंगे तो किसानों को भी जागरूक कर सकेंगे।

Share This Article