सिटी पोस्ट LIVE – उर्वरक की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। सर्टिफिकेट कोर्स के बाद ही दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि केमेस्ट्री से स्नातक करने वालों को लिए यह अनिवार्य नही है। आत्मा द्वारा लाइसेंस लेने के इच्छुक 30 लोगों के लिए 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत कर दी गई है।
यह इस सत्र का पहला बैच है। आत्मा के परियोजना निदेशक संदीप राज ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान इन्हें तकनीकी और विभागीय प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
इन्हें मिट्टीनकी गुणवत्ता का महत्व, खेती में रसायनों का प्रयोग, किस मौसम में किस कीड़े का प्रकोप होता है। जैसी बातों की जानकारी दी जा रही है। ये उर्वरक का प्रयोग के मानदंडों के जानकर होंगे तो किसानों को भी जागरूक कर सकेंगे।