बेगूसराय में स्नान करने गई चार किशोरी बच्ची बूढ़ी गंडक नदी में डूब गई.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में स्नान करने गई चार किशोरी बच्ची बूढ़ी गंडक नदी में डूब गई। डूबते देख वहां पर मौजूद लोगों ने तीन किशोरी बच्ची को किसी तरह पानी से निकालकर जान बचाया जबकि एक किशोरी बच्ची को नहीं बचा  बचा पाए।

 

जिससे उसकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के पानापूर बूढ़ी गंडक नदी की है। मृतक किशोरी बच्ची की पहचान रंजन सिंह की 14 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि चारों किशोरी बच्ची बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर रही थी।

 

शव पानी से बाहर निकाला।

उसी दौरान अचानक सभी किशोरी बच्ची गहरे पानी में चली गई। वहां पर मौजूद लोगों ने सभी बच्ची को डूबते हुए देख कर। स्थानीय लोगों ने पानी में कूदकर 3 किशोरी बच्ची को किसी तरह उस पानी से शोकुशल सुरक्षित निकाल लिया। जबकि एक किशोरी बच्ची को नहीं बचा  सके  जिससे उसकी बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वही ग्रामीण के सहयोग से काफी खोजबीन के बाद मृत किशोरी बच्ची का शव पानी से बाहर निकाला। फिलहाल इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बीरपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर वीरपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइट- परिजन

Share This Article