सिटी पोस्ट LIVE – लाखों सहायक थाना क्षेत्र के लालू नगर का आरोपी 11 मार्च को अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद फरार हो गया था। दरअसल, उजागर साह ने अपनी पत्नी निभा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सनकी पति ने अपने बच्चों की भी हत्या की कोशिश की थी। हत्या की इस वारदात के बाद पति महीनों से फरार चल रहा था। जहां पुलिस खोज पाने में नाकाम रही है। वहीं, इस घटना से नाराज गांव के लोगों ने आखिरकार उस हत्यारे पति को खोज निकाला और उसे पकड़ कर जमकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे पति को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि हत्या के बाद से पूरे ग्रामीण रात दिन आरोपी की पकड़ने के लिए लगे हुए थे। इसी सिलसिले में बीती रात आरोपी ने अपने बच्चे को गोली मारने की कोशिश की थी। इसके बाद पीछा कर इसे पकड़ा जा सका।
जबकि, गांव के लोग दिन-रात आरोपी की खोज में इधर-उधर भटक रहे थे। इसी दौरान आज ग्रामीणों ने आरोपी को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर रेलवे गुमटी के पास धर दबोचा। जहां उसकी लाठी-डंडे लोहे के रॉड से जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस दौरान पकड़े गए अपराधी ने हत्या की बात को कबूल किया। वहीं, उसने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी पत्नी को वैश्या बना दिया था। इससे नाराज होकर उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।