सिटी पोस्ट LIVE – कैमूर के चांद थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान चार राउंड गोली भी चली, जिसका वीडियो सामने आया है। भूमि विवाद को लेकर दो दर्जन से अधिक लोग लाठी ठंडा लेकर खेत में उतर आए। इसके बाद एक पक्ष ने छत के ऊपर से चार राउंड फायरिंग भी की। उसकी पहचान कर ली गई है। वहीं, इस विवाद में दोनों पक्ष से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांद पहुंचाया। घायलों में एक पक्ष से विनोद खरवार, रवि कुमार, जैनइंद्र प्रसाद, शत्रुघ्न बिंद, रामसूरत बिंद, मुसई बिंद, शत्रुघन कुमार, मनोज कुमार व शकुंतला देवी शामिल है। वहीं, दूसरे पक्ष से पंकज कुमार, नागेश प्रसाद ,लल्लू बिंद, मनीष प्रसाद व सतीश बिंद शामिल है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान कई राउंड गोली चलने की भी सूचना मिली। घायल दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।