दुनिया के हर कोने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, 35 शहरों में योग सत्र आयोजित

City Post Live - Desk

दुनिया के हर कोने में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, 35 शहरों में योग सत्र आयोजित

सिटी पोस्ट लाइव : भारत और विश्व में गुरुवार को चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है तथा राजनीति एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने योग को अच्छा स्वास्थ्य और एकजुटता बनाए रखने के लिए एक प्रमुख उपकरण करार दिया है। पाकिस्तान सहित विभिन्न विदेशी दूतावासों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।  इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग ने टि्वटर पर चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सत्र की कुछ तस्वीरें और वीडियो फुटेज जारी की। नेपाल के मुक्तिनाथ में स्थानीय नागरिकों और भिक्षुओं ने 12,500 फीट की ऊंचाई पर योग अभ्यास कर योग दिवस मनाया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी है।

जे-इन ने ट्वीट कर कहा कि योग प्रकृति और मनुष्य के साथ-साथ शरीर तथा दिमाग के बीच तारतम्य स्थापित करने का एक साधन है और यह दक्षिण कोरिया में भी व्यापक रूप से प्रसिद्ध है। यूराेपीय देश क्रोएशिया के 35 शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र आयोजित किए गए। फिनलैंड में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर और भारतीय राजदूत वानी राव ने योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कर उसमें हिस्सा लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी लोगों को योग दिवस की बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के नेता बी एस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के मलेश्वरम में योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। पार्टी ने लोगों से योग को लेकर विश्व में जागरुकता फैलाने की अपील की।

Share This Article