बेगूसराय-खगडिया MLC चुनाव जीत के जश्न में चली गोलिया.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय-खगडिया MLC चुनाव जीत के जश्न में चली गोलियां: बता दें कि राजीव कुमार पूर्व मंत्री आरएन सिंह के बड़े बेटे हैं। उनकी जीत के बाद उनके समर्थक व खगड़िया जिले के मानसी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख बलबीर  चांद यादव जोश में होश खो बैठे। जीत का जश्न मनाते हुए उन्होंने रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गुरुवार की शाम बलबीर यादव कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार का नाम लेकर फायरिंग करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व प्रमुख ने जश्न मनाने के दौरान लगातार तीन गोलियां दागी। इसके बाद फोन पर एक वकील से बात करते हुए उन्होंने कहा, अभी गोली चला रहा हूं, सर, कल किस केस की तारीख है। पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दूंगा .

In Khagaria, the former chief lost his senses in passion | खगड़िया में पूर्व प्रमुख ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ गोली चलाकर VIDEO बनवाया, बोले-लुंगी न दिखे नहीं तो यादव ...

लुंगी ही आनी चहिए,

घटना का वीडियो बना रहे शख्स से बलबीर चांद फोन कटने के बाद कहा, लुंगी ही आनी चहिए, नहीं तो लोग कहेंगे यादव ही है।” बता दें कि चांद यादव खगड़िया जिले के पूर्व बाहुबली विधायक रणवीर यादव के छोटे भाई हैं। उनके परिवार में राजनीतिक विरासत रही है। उनके भाई के अलावा उनकी भाभी पूनम  यादव भी खगड़िया से तीन बार जदयू विधायक रही हैं।

 

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मानसी पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो देखने के बाद जांच कर कार्रवाई  किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस को राजीव कुमार के रूप में सिर्फ बेगुसराय क्षेत्र से ही जीत ही  मिली है। उन्होंने बीजेपी के सीटिंग एमएलसी को मात दी है। यह क्षेत्र बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद का हैं।

Share This Article