सिटी पोस्ट LIVE – बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। इनमें औरंगाबाद से BJP प्रत्याशी दिलीप सिंह, मुजफ्फरपुर से JDU उम्मीदवार दिनेश सिंह, नालंदा से JDU प्रत्याशी रीना यादव, वैशाली से भूषण कुमार (LJP P), गोपालगंज से BJP प्रत्याशी राजीव कुमार और रोहतास-कैमूर संतोष कुमार सिंह (BJP) ने जीत दर्ज कराई है। वहीं, पटना से कार्तिक कुमार (RJD) विजयी घोषित किए गए।
वहीं, वैशाली जिले के हाजीपुर के जीए इंटर स्कूल मतगणना केंद्र के अंदर मतगणना के दौरान मतपत्र में सीधी लाइन और तिरछी लाईन को लेकर हंगामा हुआ। इस दौरान एक अफरातफरी मची रही। वहीं, एक उम्मीदवार के मतगणना अभिकर्ता को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया हैऔरंगाबाद भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह 284 वोट से और मुजफ्फरपुर से दिनेश कुमार सिंह 5171 मत से जीते। भोजपुर-बक्सर से NDA प्रत्याशी राधा चरण साह की 1043 वोट से जीत हुई है। पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार (RJD) 604 वोट से विजयी घोषित किए गए।
सहरसा, मधेपुरा और सुपौल से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं
विभाग के अनुसार विधान परिषद के सहरसा-सह-मधेपुरा-सह-सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सर्वाधिक 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव क्षेत्र पटना में 6, नालंदा में 5, गया-सह-जहानाबाद-सह-अरवल में 5, औरंगाबाद में 8, नवादा में 11, रोहतास-सह-कैमूर में 9, सारण में 8, सीवान में 8, गोपालगंज में 6, पश्चिमी चंपारण में 7, पूर्वी चंपारण में 7, मुजफ्फरपुर में 6, वैशाली में 6, सीतामढ़ी-सह-शिवहर में 5, दरभंगा में 13, बेगूसराय-सह-खगड़िया में 12, मधुबनी में 6, पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज में 7, कटिहार में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।