पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट कहा था कि सरकार बनी तो हम 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता व नियोजन नीति लागू करेंगे। साथ ही अगले पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे लेकिन वे आज अपने वादे से मुकर गए हैं।
ये बातें मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित लड्डू बाबू आम बगान में आयोजित जनसभा में बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंबरम ने कहीं। उन्होंने कहा कि ये बातें हमारे नेता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरेक चुनावी सभा में कही थीं। दर्जन भर से अधिक सभाओं में तो उनके साथ मैं खुद भी मौजूद था लेकिन अपने वादे से मुकरते हुए उन्होंने पिछले दिनों विधान सभा में इसे संभव नहीं बताकर पल्ला झाड़ लिया। उनके उक्त बयान के साथ ही मुझ सरीखा आदिवासी- मूलवासी खुद को न सिर्फ ठगा सा महसूस कर रहा है, बल्कि वह अंदर ही अंदर उबल भी रहा है।