CITY POST LIVE – बेगुसराय में कुआं में गिरने से एक छात्रा की डूबकर मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में सनाटा छा गया है। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र की है। मृतिका छात्रा की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दुलार महतो की 19 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रीति कुमारी घर के सामने कुआं के पास खेल रही थी। खेलने के दौरान अचानक पैर फिसल गया। प्रीति कुएं में गिर गई।
वहां पर मौजूद बच्चों ने कुएं में गिरते देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ लग गई। कई घंटे के बाद प्रीति को किसी तरह कुआं से बाहर निकाला गया. इसके बाद बेगूसराय सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बीरपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन का नहीं है ध्यान
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुला कुआं रहने के कारण उस कुएं में कई लोग गिर चुके हैं। लेकिन खुले कुआं रहने के कारण खेलने के दौरान कुएं में लगातार बच्चे गिर जाते हैं।जिसका नतीजा है कि खुले कुआं रहने के कारण खेलने के दौरान कुएं में लगातार बच्चे गिर जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रीति नवम वर्ग की छात्रा थी।