हैदराबाद में हादसा, 11 मजदूरों की मौत से दहला बिहार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : हैदराबाद में हुए एक हादसे में 11 बिहारी मजदूरों की मौत हो गई है.इस दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के शव को आज गुरुवार को बिहार लाया जाएगा.गौरतलब है कि बुधवार को हैदराबाद के गोदाम में आग लगने (Hyderabad Fire Accident) से बिहार के 11 मजदूर जिंदा जलकर मर गए. इस हादसे का शिकार होकर मरने वाले 8 मजदूर बिहार के छपरा जिला (Chapra District) के रहने वाले हैं. हैदराबाद के गांधी अस्पताल में सभी 11 मजदूरों का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसके बाद गुरुवार की सुबह विमान से सभी के शव पटना (Patna) आने हैं. तेलंगाना सरकार ने सभी मजदूरों के शव को बिहार भेजने का इंतजाम किया है.

बताया जा रहा है कि रात में कबाड़ गोदाम में 12 मजदूर सोए हुए थे इस बीच अचानक आग लग गई जिससे 11 मजदूर जिंदा जल गए हैं वहीं एक को गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार इसमें अधिकांश मजदूर प्रवासी थे जो दूसरे राज्यों से हैदराबाद आकर काम कर रहे थे.मृतकों में सारण जिला के अमनौर प्रखंड के आमनौर अगवान गांव के दो लोग भी हैं. दोनों मृतक चाचा भतीजा बताये जाते है. इनमें एक का नाम 32 वर्षीय दीपक राम पिता देवनाथ राम तो दूसरा 20 वर्षीय बिट्टू कुमार है. दोनों की मौत हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक राम के दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं. इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है.

हैदराबाद में कॉपी बनाने के फैक्ट्री में हुए आगलगी के घटना में . मरने वालों के घर में मातम छाया हुआ है.सारण के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है. जिला प्रशासन मृतक के परिवारों के संपर्क में है. मृतकों के आश्रितों को सभी आवश्यक सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने इस पूरे घटना को दुखद बताया और कहा कि अधिकारियों की टीम इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है. सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद के निर्देश पर उन्होंने परिवारों से मुलाकात की है और परिवारों की मदद की जा रही है.

Share This Article