City post live: यूपी के कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. लगातार सात बार से चुनाव जीतते आ रहे राजा भैया ने इस बार भी यूपी के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव को भारी अंतर से हराया है. यूपी की सियासत मैं राजा भैया के रसूख से सब लोग परिचित हैं. लेकिन अब राजा भैया के लिए एक बुरी खबर आई है. यह खबर उनके करीबी एमएलसी से जुड़ी हुई है.
कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में अक्षय प्रताप सिंह पर कोर्ट ने दोष सिद्ध पाया है। अब 22 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान एमएलसी हालांकि कोर्ट में मौजूद नहीं थे।
6 सितंबर 1997 को अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली में एसआई डीपी शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस संबंध में एसआई अशर्फीलाल ने रिपोर्ट दी थी और एसआई दूधनाथ ने संस्तुति की थी। एफआईआर में कहा गया कि जामो बेती कुंडा के अक्षय प्रताप सिंह ने शहर में रोडवेज बस अड्डे के पते पर शस्त्र लाइसेंस लिया। जांच में पता सही नहीं पाया गया।