सिटी पोस्ट लाईव ; पटना जिले के नौबतपुर में अपराधियों ने एक दावा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी.दिनदहाड़े नौबतपुर बाजार के रागिनी मेडिकल हॉल के मालिक प्रदीप की दिन दहाड़े हुई हत्या से ईलाके में दहशत व्याप्त है. हत्या की वारदात बुधवार को अपराधियों उस समय अंजाम दिया जब बुधवार की देर जब दवा दुकानदार प्रदीप रोज की तरह अपनी दवा दुकान बंद कर पैदल बाजार से गली के रास्ते अपने घर जा रहे थे. अचानक इलाके की बिजली गुल हो गई और गोलियों की आवाज गूंज उठी. अँधेरे का फायदा उठाकर हमला करने वाले अपराधी भागने में कामयाब हो गए.अपराधियों ने दवा दुकानदार के सर पर तीन गोलियां दाग दी .घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई .हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें ईलाज के लिए नौबतपुर के रेफरल हॉस्पिटल पहुंचा दिया लेकिन तबतक वो मर चुके थे .
पुलिस के अनुसार दावा व्यापारी के सर में बन्दूक सटाकर गोली मारी गई है.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन अभीतक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है.दवा दुकानदार की हत्या की वारदात के बाद पुलिस ने ईलाके को सिल कर छापेमारी शुरू कर दिया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी . मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी मनु महाराज ने एसआईटी गठित किया है और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों के पकड़ने का दावा किया है.
दवा दुकानदार प्रदीप उर्फ दीपु के हत्या के पीछे कौन सा कारण है, यह स्पष्ट नही हो रहा है. हाल के दिनों में रंगदारी मांगने जैसी शिकायत भी प्रदीप ने पुलिस से नही की थी.पुलिस के अनुसार शक की सुई लूलन शरमा की तरफ जा रही है जिनके साथ दावा व्यवसायी प्रदीप की एकबार झड़प हो चुकी है .पुलिस ने उस मामले में लूलन शर्मा को जेल भी भेंज दिया था .प्रदीप उर्फ दीपू की हत्या से आक्रोशित दुकानदारों व मृतक के परिजनों ने नौबतपुर बाजार में एनएच 98 त्रिमुहानी को जाम कर दिया.घंटों इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया और जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.