सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में हाईवे लूट की वारदातें अक्सर होती रहती हैं.सड़कें अभी चकाचक हैं.तेज रफ़्तार वाहनों को रोककर लूटना मुश्किल है.ऐसे में लूटेरे ऐसी तरकीब अपना रहे हैं जिससे ड्राईवर खुद गाडी रोक दें.लूटेरे औरत के वेश में हाईवे पर वाहनों को रुकवाते हैं.रुकते ही हमला बोल देते हैं. बिहार की वैशाली पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग को धर दबोचा है.रात के अंधेरे में ये गैंग हाईवे पर सक्रिय हो जाता था. टार्च की लाइट दिखाकर महिला के वेश में एक लुटेरो लोगों को रूकवाता था फिर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देता था.
हाईवे पर महिला का वेश धारण कर लोगों को लूटने वाला गिरोह बिहार में पहलीबार पुलिस के हाथ लगा है.पुलिस ने मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीया पुल के समीप साड़ी पहनकर लूटपाट करने वाले इस गिरोह के एक शातिर को पकड़ा है. बिहार में हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक का हाइवे काफी महत्वपूर्ण है जो उत्तर बिहार से पटना को जोड़ता है. इस सड़क पर पूरे दिन रात हर तरह के वाहनों की आवाजाही लगी रहती है ऐसे में साड़ी पहनने वाला गिरोह लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेता था. इसी सड़क पर साड़ी पहने एक महिला रात के वक्त टार्च जलाकर मदद मांगती थी और कोई मदद की भावना से तो कुछ और सोचकर अपनी गाड़ी रोक देता था. इसके बाद पूरा गिरोह मिलकर गाड़ी वाले को लूट लेता था.
मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सुचना मिली की गिरोह इसी तरह घंटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय है. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम कृष्ण परमहंस अपने दल बल के साथ घंटना पर पहुंचे और धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक और एक टार्च के साथ पकड़ लिया.ट्रक चालक सहित लोगों को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार गिरोह थाना क्षेत्र के ही चकाकू गांव निवासी शिवचंद्र सिंह का बताया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि रात में साड़ी पहन महिला का वेश बनाकर टार्च का इशारा देकर ट्रक चालकों को रोक लेता था और ट्रक रूकते ही गिरोह के अन्य सदस्य पहुंच ट्रक चालक को लूट लेते थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.