सिटी पोस्ट लाईव : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर अपराधियों की नजर लग गई है.मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना है मुख्यमंत्री निश्चय योजना.इस योजना के तहत पुरे प्रदेश में नल- जल योजना, सड़क योजना जैसे कई लोकोपयोगी योजनायें चलाई जा रही हैं .लेकिन बिहटा से इस योजना के कम में लगे ठेकेदारों से भी रंगदारी मांगे जाने की शिकायतें आ रही हैं.बिहटा में इस योजना के तहत रहे पंचायत के वार्ड के एक सदस्य श्याम प्रकाश का आरोप है कि उनसे रंगदारी मांगी जा रही है .रंगदारी देने से मन करने पर रंगदारों ने काम भी रोक दिया है.उनके साथ मारपीट की गई है.
श्याम पराकाष रंगदारी मांगे जाने और मारपीट करने का मामला 16 जून को ही बिहटा थाने में दर्जा करवा चुके हैं.लेकिन पुलिस ने अभीतक कोई कारवाई नहीं की है.थक हार्कार आज बुधवार को श्याम प्राकश अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.बिहटा के सदिसोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य श्याम प्रकाश का आरोप हैं कि उनके वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल, जल का कार्य चल रहा है . कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है.काम रोक दिया गया है . वार्ड सदस्य श्याम प्रकाश ने बताया की रंगदारी मांगे जाने और अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने के खिलाफ ,बिहटा प्रखंड कार्यालय में वो अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं.
सबसे ख़ास बात ये है कि सरकारी काम रंगदारी की वजह से रुक गया है.इस बात की शिकायत श्याम प्रकाश सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर थाना प्रभारी को भी दे चूके हैं.लेकिन अभीतक कोई कारवाई नहीं हुई है.अगर मुख्यमंत्री के इस सबसे महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना “मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना “ का राजधानी की नाक के नीचे ये हाल है तो सुदूर देहाती ईलाकों में इसका क्या हश्र होगा ,इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.