सिटी पोस्ट लाइव :शराबियों को शराब बेचनेवालों का पता बताने पर जेल नहीं भेजे जाने के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के ताजा निर्णय को लेकर विवाद पैदा हो गया है.RJD ने शराबबंदी पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे राज्य में खून-खराबा में वृद्धि होगी. RJD के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सरकार का यह निर्णय अपराध बढ़ाने वाला है. नए निर्णय के अनुसार शराब पीकर पकडे जानेवालों को अब बताना पड़ेगा कि शराब आई कहां से और दिया किसने? पीने वाले को छोड़कर शराब देने वाले पर कार्रवाई तो ठीक है, लेकिन इसमें तो किसी निर्दोष को भी आसानी से फंसाया जा सकता है.
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पहले से ही शराबबंदी कानून (Prohibition Law) पर अंगुलियां उठती रही हैं. सुप्रीम कोर्ट भी आलोचना कर चूका है. शराबबंदी खुशहाली के लिए थी, लेकिन सत्ता की देखरेख में अपराधियों की कमाई का जरिया बन गई है. सरकार के चहेते लोग शराब के सबसे बड़े कारोबारी बन गये हैं.उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार की निगरानी के तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. कभी ड्रोन तो कभी हेलीकाप्टर लगाए जा रहे हैं. लगता है सरकार ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.