जीतन राम मांझी पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती, सेहत में सुधार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतराम मांझी की तबियत अचानक ख़राब हो गई है.उन्‍हें तत्‍काल पटना (Patna) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती करवाया गया है. जीतन राम मांझी को एमआरआई (MRI) जांच में माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) की आशंका जाहिर की गई थी. हम के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने बताया कि पूर्व मुख्‍यमंत्री की हालत में सुधार है, अब चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने माइल्ड ब्रेन स्ट्रोक की बात को खारिज करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी का शुगर लेवल कम हो गया है, इस वजह से वो असामान्य महसूस कर रहे थे. इसके बाद उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया. मांझी होश में हैं, और बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, डाक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने को कहा है.

रिजवान ने कहा कि मांझी के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कुछ भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. मांझी एक दिन पहले भी मेदांता अस्‍पताल गए थे और अपना ब्लड शुगर लेवल की जांच करवाई थी. रविवार को वो फुल बाडी चेकअप के लिए फिर से मेदांता अस्‍पताल गए हैं. वो समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहे हैं. यहां तक की कई बार दिल्ली जाकर भी उन्होंने जांच करवाई है.हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी चेहरे पर लकवा का हल्‍का असर होने की श‍िकायत लेकर शनिवार की शाम को अस्‍पताल में भर्ती हुए थे. उन्‍हें आइसीयू में एडमिट कर जांच और इलाज शुरू किया गया था. जांच र‍िपोर्ट सामान्‍य रहने पर रविवार की शाम तक उनको अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

Share This Article