सिटी पोस्ट लाइव :जिस हिसाब से बिजली बिल बढ़ता जा रहा है लोगों को ये चिंता सताने लगी है कि आगे चलकर कहीं उन्हें बिना बिजली के ही गुजारा तो नहीं करना पड़ेगा.हर कोई बिजली के बढ़ते बिल से परेशान है.लेकिन अगर सौर उर्जा का इस्तेमाल किया जाए तो हमेशा के लिए बिजली बिल से न सिर्फ मुक्ति मिलेगी बल्कि बिजली कमाई का जरिया भी बन जायेगी. अगर आपके घर का बिजली बिल हर महीने 8 से 10 हजार रूपये आता है तो आप एकसाथ सौर उर्जा पर करीब 2 लाख रुपए खर्च कर जरुरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन कर सकते हैं.आपकी अपनी जरुरत तो पूरी होगी ही साथ ही आप हर माह बिजली कंपनी को 75 से 100 यूनिट बिजली देकर कमाई भी कर सकते हैं.
अगर आप भारी भरकम बिजली बिल से परेशान हो गए हैं तो बिजली कंपनी की एक योजना का लाभ उठाइये और अपने घर पर सौर उर्जा का प्लेट लगवाइये.महंगी होती बिजली से सौर उर्जा का सयंत्र लगवाकर हमेशा के लिए बिजली बिल भरने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं. राज्य में सैकड़ों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनको बिजली के जाने या अधिक वॉल्टेज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसकी वजह इन लोगों ने अपने कदम सौर उर्जा की तरफ बढ़ा लिए है. एक बार इन लोगों ने निवेश किया, लेकिन हर बार के बिल से इनको मुक्ति मिल गई. इतना ही नहीं, बिजली कंपनी को बिजली देकर रुपए भी कमा रहे है.
अगर आपके ऑफिस का बिजली बिल हर महीने 12 से 15 हजार रूपये आता है तो आप 3 किलोवाट का सौर उर्जा के पैनल लगवाकर बिजली बिल से मुक्ति पा सकते हैं.3 किलो वाट का सौर उर्जा संयत्र लगवाने के बाद आप अपनी जरुरत से औसतन 100 से 110 यूनिट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन कर सकते हैं.कुल 12 पैनल लगवाइये और बिजली बिल के टेंशन से हमेशा के लिए मुक्त हो जाइए.