पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर लगाया विपक्ष की निभाने का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ईशारे पर चिराग पासवान के द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताए जाने पर उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की प्रतिक्रिया सामने आई है. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भतीजे चिराग पासवान पर चुटकी लेते हुए कहा कि चिराग पासवान बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. विपक्ष की एक मान्यता है, उसका ख्याल रखें. कोई किसी को क्यों गोली मरवाएगा.गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और एलजेपी के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) की राजनीतिक अदावत किसी से छिपी नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों चिराग पासवान ने पटना में राजभवन मार्च किया था. इस दौरान पुलिस ने एलजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठियां भांजी थी. फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया था.उन्होंने कहा था कि नीतीश सरकार अपराधियों का संरक्षण कर रही है और चिराग पासवान को कभी भी गोली मारी जा सकती है. चिराग पासवान ने पिछले दिनों अपने चाचा पशुपति पारस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इतना जल्दी भगवान बदलना उचित नहीं. इस पर ही रविवार को पशुपति कुमार पारस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.उनके इसी बयान पर पारस ने कहा कि पुलिस ने किसी पर गोली नहीं चलाई थी. इसलिए चिराग पासवान इस तरीके की बयानबाजी न करें, और विपक्ष की भूमिका न निभाएं.

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान से तुलना करने वाले अपने बयान पर कहा कि मैंने हाजीपुर में कहा था कि भगवान को किसी ने देखा नहीं है. जिस तरीके से नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, वो भगवान हैं.उन्होंने चिराग पर तंज कसते हुए कहा कि वो भगवान को कैद करना चाहते हैं. भगवान हर किसी के हैं, कोई उन्हें कैद नहीं कर सकता. जहां तक बात रही हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान की तो वो कल भी मेरे भगवान थे, आज भी हैं, और हमेशा रहेंगे.

Share This Article