बेतिया नेपाल बॉर्डर पर करोड़ों का चरस बरामद, महिला समेत 2 लोग गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जबसे शराबबंदी लागू हुई है ,चरस, सुगर, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की मांग बढ़ गई है.नेपाल के रस्ते बिहार में हर रोज चरस की बड़ी खेप पहुँच रही है.बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. इंडो-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों के पास से लगभग 14 किलो चरस (Marijuana) बरामद किया गया है.सिकटा थाना क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत के बलीरामपुर गांव के पास गिरफ्तार दोनों तस्करों (Smugglers) में एक पुरुष और महिला शामिल है. इनकी पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बरवाचाप निवासी दिलीप साह (32) और साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर बसंतपुर गांव निवासी भरत साह की पत्नी किरण देवी (50) के रूप में हुई है.

एसएसबी को सूचना मिली थी कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई है. सूचना पर एसएसबी ने सिकटा थाना को अलर्ट किया था जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. इस टीम का नेतृत्व करते हुए एसआई बेचू राम ने संभावित मार्ग पर जाल बिछाया. इस क्रम में पुलिस बरदही गांव स्थित छठिया घाट पहुंची तो देखा कि एक महिला और एक पुरूष मोटरसाइकिल पर एक बैग रख कर जा रहे हैं. पुलिस की जीप को देख कर दोनों घबरा गए और तेजी से बाइक भगाने लगे. तब पुलिस और एसएसबी के जवानों ने पीछा करते हुए बलीरामपुर गांव के समीप उन्हें दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद बैग से 13.8 किलोग्राम चरस बरामद किया गया. जब्त चरस की अनुमानित कीमत 2.80 करोड़ रुपये आंकी गई है.

एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता के अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप भारतीय सीमा में एक महिला तस्कर के द्वारा पहुंचाई गई है. जहां से इसको देश के अन्य जगहों पर भेजने की तैयारी है. वहीं, एसआई बेचू राम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से BR22 R 1021 नंबर की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

Share This Article