सिटी पोस्ट लाइव :पटना में केवल तीन CNG स्टेशन हैं और गाड़ियाँ सैकड़ों हैं.ऐसे में CNG स्टेशनों पर लम्बी लाइन लगी रहती है.कानून-व्यवस्था और त्रफीच्क के लिए बड़ी चुनौती पैदा हो गई है.परिवहन विभाग के अनुसार पटना को जल्द ही 5 नए स्टेशन मिलने जा रहे हैं. गेल, आईओसीएल, थिंक गैस और आईओएजीपीएल जैसी कंपनियां इस काम में लगी हैं. अगले महीने तक पटना के जो CNG स्टेशन शुरू होंगे, उसमें परसा, भूतनाथ, खुसरुपुर और पंडारक शामिल हैं. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने पटना के साथ ही अन्य जिलों में भी CNG स्टेशनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.
पटना में अगले महीने से CNG स्टेशनों की संख्या बढ़कर मार्च तक 15 से बढ़कर 20 हो जाएगी.मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में भी CNG स्टेशनों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी. बिहार में 4 विभिन्न कंपनियों द्वारा CNG स्टेशन खोलने की प्रक्रिया जारी है.परिवहन विभाग की तरफ से आज CNG प्रोवाइडर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई.इस बैठक में CNG स्टेशनों की स्थिति, नए स्टेशनों की स्थापना और पाइपलाइन के विस्तार की समीक्षा की गई/ कंपनियों को निर्देश दिया गया कि वो राज्य में प्रस्तावित स्टेशनों की स्थापना और पाइपलाइन के विस्तार में तेजी लाएं.
पेट्रोल पंपों के लिए साफ निर्देश जारी किया गया कि CNG स्टेशन लगाना, मालिक की च्वाइस पर नहीं है, बल्कि अनिवार्य होगा.सभी प्रोवाइडर्स को कहा गया है कि वैसे पंपों की जानकारी विभाग को सौंपें, जिनकी तरफ से स्टेशन बनाने में सहयोग नहीं किया जा रहा है.