‘कुमारी मूनलाइट’, ‘इंटरटेनमेंट कुमार करेगें बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इंटर की परीक्षा की कापियों की जांच ऐसे गुरुजी करेगें जो इस दुनिया में मौजूद ही नहीं.कापियों के जांच के लिए ऐसे गुरूजी की ड्यूटी लगा दी गई है जो सारण जिले में हैं ही नहीं. जिले में 26 फरवरी से इंटर परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन होना है. बिहार बोर्ड से अनुमोदित सूची में गुरुजी को ‘कुमारी मूनलाइट’ ‘कुमारी फंड’ ‘कुमारी पॉइंट’ ‘इंटरटेनमेंट कुमार और ग्रीटिंग्स के नामों का अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा गया है. सारण से भेजी गई और अनुमोदित होकर लौटी सूची के अवलोकन के बाद हद तो तब हो गयी जब अप्वाइंटमेंट लेटर में अंकित शिक्षको के विद्यालयों की पड़ताल की गई. पड़ताल में पता चला कि सम्बंधित विद्यालय में beloved कुमारी मूनलाइट ‘ ‘कुमारी फंड’ ‘कुमारी पॉइंट,’ ‘इंटरटेनमेंट कुमार और ग्रीटिंग्स नाम के कोई शिक्षक नहीं हैं.

ये गड़बड़झाला सामने आने के बाद विभाग के लोग सकते में हैं. बोर्ड की अनुमोदित सूची में ऐसे 35 से अधिक नाम शामिल हैं, हालांकि जांच के बाद इसकी संख्या अधिक होने का अनुमान हैं. अनुमोदित सूची में अभी तो 35 से अधिक शिक्षकों के नाम चिन्हित किए गए हैं. पूरी सूची का बेहतर ढंग से अवलोकन किया जाए तो और भी मामले सामने आएंगे. मालूम हो कि जिले के इंटर मूल्यांकन केंद्रों पर 26 फरवरी से मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ होना है.

जिले में बनाए गए इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रारंभिक विद्यालयों के एक्सपर्ट करीब एक हजार शिक्षकों को अलग-अलग मूल्यांकन केंद्र आवंटित किया गया है. बिहार बोर्ड ने डीईओ कार्यालय से भेजी गई शिक्षकों की सूची को अनुमोदित कर उनको नियुक्ति पत्र हस्तगत कराने के लिए भेजा है. इस संबंध में जब डीईओ अजय कुमार सिंह से बात की गई तो बिहार बोर्ड को भेजी गई सूची के अवलोकन पर स्थिति स्पष्ट हो गयी.

Share This Article