शराब तस्करों के बीच गैंगवार, बिहार पुलिस के बर्खास्त सिपाही की हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : शराब तस्करी को लेकर दो बड़े गैंग (Muzaffarpur Gang war) की टक्कर में बुधवार की देर शाम नवादा के ब्रजेश सिंह की हत्या कर दी गई है. उसके सिर में गोली मारने के बाद लाश को बोरी में बंद कर सरैया के सिरकोहिया हाई स्कूल के पीछे सरसों के खेत में फेंक दिया गया. जैतपुर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) भेजा. मृतक ब्रजेश शराब तस्करी मामले में पहले जेल जा चुका था. वह शराब तस्करी (Liquor Smuggling) के कारण ही पुलिस में सिपाही के पद से बर्खास्त हाे गया था. इन दिनों वह नवादा गांव में एसएच 86 किनारे एक ढाबा भी चला रहा था.

हत्या का आरोप सिरकोहिया गांव के टुड्डू पर लग रहा है. उसके पिता ब्रिज किशोर सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. टुड्डू के दरवाजे से ही ब्रजेश की बुलेट बाइक बरामद हुई है. मृतक ब्रजेश सिंह का बड़ा भाई पश्चिमी क्षेत्र का कुख्यात शराब तस्कर मिथिलेश सिंह अभी जेल में बंद है. मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश सिंह की अदावत चुन्नू ठाकुर से रही है. बुधवार की रात हाई स्कूल के पास तीन-चार राउंड फायरिंग की आवाज सुनी गई. आरोपित टुड्डू भी शराब से जुड़े मामले में एक माह पहले ही जेल से छूटा है.

खबर के अनुसार ब्रजेश जब सिरकोहिया पहुंचा तो साजिश के तहत उसे गोली मार दी गई. ब्रजेश सिंह नवादा गांव के दिवंगत अवधेश सिंह का बेटा था. अवधेश सिंह बिहार पुलिस में हवलदार थे और सेवाकाल में ही उनकी मृत्यु के बाद अनुकंपा पर ब्रजेश को पुलिस की नौकरी मिली थी.माना जा रहा है कि शराब माफियाओं के बीच चल रही लड़ाई में ये हत्या हुई है.गौरतलब है कि सरकार के तमाम कोशिशों के वावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.

Share This Article