सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जमुई से पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के बंद पड़े मलयपुर स्थित पैतृक घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर लाखों का सामान चुरा लिया है. पूर्व सीएम के बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोर अंदर दाखिल हुए और पांच लाख की संपत्ति लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरी का पता बुधवार को लोगों को तब चला जब उन्होंने देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमारी को तोड़ कर आभूषण और कपड़े पर हाथ साफ कर लिया.
पूर्व सीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के पैतृक आवास में बीते दो साल से कोई रह नहीं रहा है, यहां ताला लगा हुआ था. घर की निगरानी की जिम्मेदारी एक व्यक्ति को दी गई थी. मगर अज्ञात बदमाशों ने दरवाजा पर लगे ताला को तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.चंद्रशेखर प्रसाद सिंह का परिवार राजधानी पटना में रहता है. उनकी पत्नी मनोरमा सिंह बांका की पूर्व सांसद रह चुकी हैं.पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे हिमांशु शेखर के अनुसार पूरा परिवार पटना में रहता है. पैतृक घर की देखभाल के लिए हमने यहां एक व्यक्ति को नियुक्त किया था, जो बाहर से घर की निगरानी करता है. बुधवार को जब हम अपने पैतृक घर आए तो हमने देखा कि सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है, साथ ही अलमारी और दरवाजा टूटा हुआ है.
चोरों ने गहने, बनारसी साड़ी, कांसा-पीतल के बर्तन, किचन का पूरा सामान, जमीन के जरूरी दस्तावेज और एक जनरेटर लेकर चले गए हैं. मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार चोरी की सूचना परिवार के द्वारा दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है.पूर्व मुख्यमंत्री के ghar में हुई इस चोरी से ये बात तो साफ़ हो गई है कि चोर बेख़ौफ़ हो चुके हैं.