‘जुहू चौपाटी बना गंगा पथ, शाम में दीखता है अद्भुत नजारा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के गंगा नदी के किनारे बने गंगा पथ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. लोग मुंबई के जुहू चौपाटी का आनंद लेते के भद्र घाट से लेकर कंगन घाट के बीच देखे जा सकते हैं.गंगा पथ के रस्ते में बना महावीर घाट पटना के लोगों का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है.लोगों का कहना है कि उन्हें पटना  के गंगा घाटों पर मुंबई के जुहू चौपाटी का आनंद मिल रहा है. पटना का गंगा पथ (Ganga Path ) चौपाटी की तरह खुबसूरत लग रहा है. गंगा किनारे के तमाम घाट शाम होते ही गुलजार हो जा रहे हैं.. यहां दोस्तों और परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताने के अलावा तरह-तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ भी लोग उठा रहे हैं.

प्रदुषण से ट्रस्ट patna के लोगों को गंगा घाटों पर बहुत सकूँ मिल रहा है.शाम होते ही लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ गंगा घाट पर पहुँच जा रहे हैं.परिवार और दोस्तों के साथ खुशनुमा पल गुजारने के लिए भद्र घाट से लेकर कंगन घाट के किनारे बने गंगा पथ पर लोग घंटों बिता रहे हैं. शाम होते ही लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ गंगा पथ की ओर पड़ते हैं. गंगा नदी के तट पर चलनेवाली ताजी हवा लोगों को बहुत सुकून दे रही है. जहाँ लोग पहुँचते हैं, वहां पीछे पीछे बाज़ार भी पहुँच जाता है.घाट पर सड़क के किनारे फ़ास्ट फ़ूड के कई स्टाल लग चुके हैं. कुल्हड़ की चाय, भेलपुरी, स्नैक्स, आइसक्रीम, चाउमीन, डोसा और मोमो सभी तरह के फास्ट फूड का आनंद लोग ले रहे हैं.

लोग घंटो अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकूनियत के पल गुजारने के साथ ही चटपटी व्यंजनों का भी लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.घनी आबादी वाले पटना सिटी में खुली जगह और पार्कों का घोर अभाव है. ऐसे में महावीर घाट से लेकर कंगन घाट तक मुंबई की जुहू चौपाटी की तरह नजारा दिखाई दे रहा है. लोगों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा गंगा किनारे बनाए गए गंगा पथ-वे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.महावीर घाट फूड पार्क के रूप में विकसित हो रहा है, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ चटपटी व्यंजनों का लुफ्त उठाने के साथ ही सुकूनियत के भी पल गुजार सकते हैं. बदले हुए माहौल में गंगा घाट लोगों के बीच एक नया रोमांच पैदा कर रहा है.

अगर लोगों ने सरकार के स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गंगा घाट के आसपास विशेष साफ सफाई का ख्याल रखा तो वाकई पटना के गंगा घाट मुंबई के जुहू चौपाटी का आनंद लोगों को दे सकते हैं.सरकार निजी संस्थाओं और नगर निगम की मदद से गंगा किनारे वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था कर लोगों को और भी ज्यादा आकर्षित कर सकती है.

Share This Article