अपराधियों का पता नहीं लेकिन शराब के ठिकानों को ढूंढने के लिया उड़ा सरकारी हेलीकॉप्टर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस भले हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करती हो. लेकिन शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस सरकारी हेलिकॉप्टर जरुर उड़ा रही है. मंगलवार को मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा पटना से बाढ़ तक हेलीकॉप्टर से गंगा दियारे के इलाकों का एरियल सर्वे भी किया गया.

एरियल सर्वे के दौरान शराब के 5 अवैध अड्डों की पहचान की गई. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस और उत्पाद अधिकारियों को दी.  मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा इस मामले में जल्द टीम गठित कर पूरी टीम को ड्रोन की मदद से इन अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर इन्हें ध्वस्त करने का निर्देश जारी किया गया है.

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि पहले दिन 1 घंटे 5 मिनट तक हेलीकॉप्टर से एरियल सर्वे किया गया. इसके लिए मद्य निषेध विभाग ने रॉबिंसन कंपनी से हेलीकॉप्टर की सेवा ली है. अब समूचे राज्य में हेलीकॉप्टर की मदद से शराब के अवैध ठिकानों को खोजा जाएगा और उन्हें ध्वस्त किया जाएगा. मद्य निषेध विभाग ने जो प्लानिंग तय की है उसके अनुसार बक्सर से कटिहार तक गंगा नदी और 11 इलाकों में लगातार सघन सर्वे किया जाना है. 

Share This Article