सिटी पोस्ट लाइव : क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के अगले राष्ट्रपति होगें.बिहार में उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार की सरकार गिरने का दावा करने वाले विपक्ष ने अब नया शिगूफा छोड़ दिया है. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और MLC समीर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रपति पद के लिए योग्य हैं. लेकिन BJP कभी भी नीतीश कुमार को राष्ट्रपति नहीं बनने देगी.समीर सिंह ने कहा कि बिहार का कोई नेता देश का राष्ट्रपति बनता है तो यह गौरव की बात होगी. बिहारी होने के नाते हम स्वागत करेंगे.
समीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रपति पद के लिए योग्य हैं. वे केन्द्र में मंत्री रहे और बिहार में कई बार मुख्यमंत्री रहे. इसलिए वे देश में किसी भी बड़े पद के लायक हैं. वे अगर राष्ट्रपति के उम्मीदवार बनें तो समर्थन का फैसला राहुल गांधी ही करेंगे. बिहार से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बाद कोई नेता राष्ट्रपति बनता है तो हम उनका स्वागत करेंगे.RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हवा बनाई जा रही है. जल्द ही BJP उनको मुख्यमंत्री पद से बेदखल करेगी. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी JDU को जनता ने ही तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया. नीतीश कुमार आमजन की विश्वसनीयता खो चुके हैं. लेकिन, बिहारी होने के नाते वे राष्ट्रपति बनें मेरी शुभकामना है.
CM नीतीश कुमार के राष्ट्रपति मैटिरियल के सवाल पर BJP के नेता सह डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अभी भारत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. अभी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह JDU के नेता श्रवण कुमार ने इस मुद्दे पर कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति मैटिरियल हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. ये बात देश-दुनिया में सभी जानते हैं.
Comments are closed.