पटना : रूपेश हत्याकांड के गवाह की हत्या को लेकर कांग्रेस विधायक ने किया सड़क जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके के छोटी टंगरैला गांव में बीते तीन दिन पूर्व रूपेश हत्याकांड का गवाह एवं किसान रामदर्शन सिंह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद विक्रम विधानसभा से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह ने मृतक के परिजनों के साथ नौबतपुर -शिवाला-पटना NH139 पथ के नौबतपुर चौक के पास प्रशासन के विरोध में धरना दिया और सड़क जाम की। जहाँ धरना में मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोग भी शामिल थे। धरना में स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

वही धरना में मौजूद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि नौबतपुर में एक किसान एवं अपने भतीजा रूपेश के हत्या के मामले में गवाह छोटी टंगरैला गांव निवासी रामदर्शन सिंह की हत्या कर दी गई काफी दुख की बात है वह भी उनके घर के सामने ही गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई अगर नौबतपुर पुलिस 10 फरवरी को करवाई करती तो आज उनकी जान नहीं जाती। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया के कारण उनकी हत्या की गई है। हत्या के विरोध में आज पूरा समाज एकजुट होकर नौबतपुर चौक पर धरना और सड़क जाम किया है ताकि राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की आंखें खुल सके और मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके ।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है कि मुख्य आरोपियों को स्पीड ट्रायल के जरिए फांसी की सजा हो ।साथ ही मृतक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराए इसके अलावा सरकार मृत्य किसान के परिवार को मुआवजा राशि दे ताकि उनका परिवार भी चल सके। यहां तक कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि नौबतपुर की धरती और लाश उठाने के लिए सक्षम नहीं है स्थानीय पुलिस के सुस्त रवैया के कारण लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता दिख रहा है ।

गौरतलब हो कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव निवासी सह किसान राम दर्शन सिंह की हत्या उनके घर के बाहर ही अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी और यहां तक कि परिजनों को अपराधियों ने धमकी देकर कहा था कि और लोगों की हत्या करेंगे। हालांकि इस मामले में मृतक किसान की भाभी ब्रिजमानी देवी ने नौबतपुर थाना में बड़ी टंगरैला पंचायत के वर्तमान मुखिया धर्मशिला देवी सहित उनके परिजनों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी मुखिया सहित सभी लोगो की गिरफ्तारी में जुटी हुई है इधर घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article