नीतीश कुमार बनेंगे राष्ट्रपति?, KCR और प्रशांत किशोर जुट गए कवायद में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नई पारी खेलने जा रहे हैं. ये बात हम नहीं बल्कि मीडिया में आई ख़बरों में कही गई है. सीएम नीतीश जल्द ही सीएम आवास छोड़कर रायसीना हिल्स में शिफ्ट होंगे. खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे? इसी महीने प्रशांत किशोर और केसीआर के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। ध्यान रहे कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने भी केसीआर के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इन सभी मुलाकातों का एजेंडा राष्ट्रपति चुनाव के जरिए बीजेपी को झटका देने की प्लानिंग है।

केसीआर की कोशिश की है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य सभी जैसे टीएमसी, सपा, आप, आरजेडी, जेडीयू जैसे दलों को साथ लाया जाए। केसीआर को उम्मीद है कि नीतीश कुमार बेहद मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं और कांग्रेस भी उनको समर्थन देने को मजबूर हो सकती है।  विपक्ष की ओर नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से पहले कई बार इस बात को लेकर भी अटकलें लगी थीं कि बीजेपी नीतीश को उपराष्ट्रपति बना सकती है। हालांकि, अब नए समीकरणों के उभरने के बाद बिहार की सियासत में भी भूचाल आ सकता है।

इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना जल्दबाजी होगा. लेकिन राजनीतिक गलियारे से जब भी इस तरह का धुआँ उठता है तो आग की बात जरुर सामने आती है. फिलहाल इसे लेकर जदयू के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. देखना होगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है. क्योंकि प्रशांत किशोर की मुलाक़ात सीएम नीतीश से तो जरुर हुई है. हालांकि इसे औपचारिक बयान बताया गया था.  लेकिन जो खबरें राजनीतिक गलियारे से सामने आई है, उससे साफ़ है कि बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है.

Share This Article