सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद के अंदाज में दिखने की कोशिश उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव करते नजर आ रहे हैं. अपने क्षेत्र राघोपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. अपने पिता की ही स्टाइल में पान की दुकान पर अचानक अपना काफिला रुकवा दिया. तेजस्वी को अपनी पान दूकान पर देख पान दुकानदार भी चकित रह गया. लालू यादव के जेल जाने से जहां राजद कार्यकर्ताओ में दुखः और निराशा है लेकिन दूसरी तरफ इस दुख को कम करने के लिए तेजस्वी यादव अपने पिता के अंदाज में ही घूमते नजर आ रहे हैं.
एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने वैशाली के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजसन गांव पहुंचे तेजस्वी यादव ने बीच रास्ते मे ही एक पान दुकान पर अपना काफिला रोक दिया और पान दुकान पर पान खाने चले गए.पान दुकानदार भी अचानक राजद नेता को देखकर उत्साहित हो गया और अपनी दुकान से तेजस्वी यादव के लिए टॉप कटेगरी का पान खिलाया. उसने पान खाते हुए तेजस्वी यादव का वीडियो भी बनाया. पान दुकान पर ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई और तेजस्वी ने वहीं पर कार्यकर्ताओं की बैठक लगा दी.
तेजस्वी ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बात की. इससे पहले कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उन्होंने लालू यादव को चारा घोटाले में सजा होने को लेकर विरोधियों पर तंज कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब जब लालू प्रसाद यादव सक्रिय होते है तब-तब षड्यंत्र रचा जाता है. 1990 से लगातार लालू प्रसाद यादव को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि 1990 से अब तक देश में और कोई घोटाला हुआ कहां है.