सिटी पोस्ट लाइव : आज सीबीआई की विशेष अदालत चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू यादव को सजा सुनानेवाली है.चारा घोटाले में सजायाफ्ता सह RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज डोरंडा कोषागार मामले में सजा सुनाई जाएगी.लेकिन इस बीच रांची रिम्स से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर के अनुसार लालू रात भर परेशान रहे और सो नहीं पाये. RIMS में इलाजरत लालू रात भर बेचैन रहे. उनकी बीपी लगातार बढ़ी हुई रह रही है, शुगर लेवल को भी दवाई देकर मेंटेन किया जा रहा है. लालू प्रसाद हार्ट की जांच के लिए इको और इसीजी कराई जा रही है.RIMS के मेडिसिन विभाग के HOD डॉ. विद्यापति के अनुसार लालू प्रसाद को आंख में भी परेशानी हो रही है। उनकी आंखों की जांच कराई जाएगी.
डॉ. विद्यापति ने बताया कि उनके हार्ट की स्थिति की जांच के लिए डॉ प्रकाश के नेतृत्व में उनका इकोकार्डियोग्राफी किया जा रहा है.रिपोर्ट के आधार पर फिर से उनकी दवाई में संशोधन किया जा सकता है. डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड लालू यादव की सेहत पर खास ध्यान दे रहा है. फिलहाल लालू प्रसाद की बीपी के दवाई की डोज को बढ़ाई गई है.लालू कई बीमारियों से एकसाथ जूझ रहे हैं.उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज को लेकर है. उनके कई अंग 50 फीसदी ही कार्य कर रहे हैं.