बाहुबली धनंजय सिंह को जिताने के लिए खूब पसीना बहा रहे CM नीतीश के मंत्री.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :सत्ता के शीर्ष पर बैठे प्रभुओं की नजर में उनके समर्थक चाहें कितने भी बड़े अपराधी क्यों न हों साधू हैं और विरोधी साधू भी अपराधी लगते हैं.सत्ता पर काबिज रहने के लिए नेता बाहुबलियों का साथ देने में थोडा भी संकोच नहीं करते.इसका ताजा उदहारण है उत्तर प्रदेश के मल्हानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार धनंजय सिंह. बिहार सरकार के कई मंत्री धनंजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.उत्तर प्रदेश के मल्हानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार धनंजय सिंह को जिताने के लिए बिहार सरकार ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, ज़मा खान और श्रवण कुमार मल्हानी सीट से जेडीयू के उम्मीदवार बाहुबली धनंजय सिंह को जिताने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. जनता से उनके लिए वोट मांग रहे हैं. धनंजय सिंह इसके पहले भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उनकी निष्ठा है. वो अपने लिए जनता से नीतीश कुमार के छवि पर ही वोट मांग रहे हैं.जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) अकेले अपने दम पर उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) लड़ रही है. पार्टी की कोशिश है कि वो ऐसे उम्मीदवार को लड़ाए जो चुनाव में जीत हासिल कर सके.

उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए जेडीयू (JDU) ने कई बाहुबली नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है.बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि धनंजय सिंह को बाहुबली क्यों कहा जाता है यह पता नहीं. लेकिन, कोई लोकसभा चुनाव जीता हो, विधानसभा चुनाव जीता हो, तो आप उसे बाहुबली कैसे कह सकते हैं. धनंजय सिंह इसके पहले भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उनकी निष्ठा है. वो अपने लिए जनता से नीतीश कुमार के छवि पर ही वोट मांग रहे हैं.

धनंजय सिंह ने कहा कि मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था. अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि मैं न तो बाहुबली हूं, न ही हिस्ट्रीशीटर हूं, और न ही फ़रार हूं. आज सच्चाई जनता के सामने आ रही है और जनता इसका जवाब वोट से देने की तैयारी कर चुकी है. मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि और जनता के प्यार पर पूरा भरोसा है, वो मुझे अपना प्यार इस चुनाव में देने वाली है.गौरतलब है कि बाहुबली माने जाने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हाल ही में यूपी एसटीएफ ने अजीत सिंह हत्याकांड में क्लीनचिट दे दी थी. इसके बाद से यह चर्चा थी कि वो मल्हनी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, अब जेडीयू ने उन्हें टिकट दे कर चुनावी मैदान में उतार दिया है.

Share This Article