ख़बरों के मुताबिक़ आपसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. गोली लगने से किसान की मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान फूलों साह के तौर पर की गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस घटना के पीछे जिला परिषद प्रतिनिधी हरेराम सिंह की शामिल होने का शक है, लेकिन डर के कारण कोई भी व्यक्ति सामने आकर इस पर बयान देने को तैयार नहीं है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बारसोई डीएसपी और कई थानों की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीँ इस घटना के बाद से गाँव में मातम पसरा हुआ है तथा मृतक के घरवाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें – तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज