राबड़ी ने कहा, मेरे परिवार को मरवाने की साजिश

City Post Live - Desk

राजद सुप्रीमों लालू यादव और उनके परिवार की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लालू यादव और उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से सुरक्षाकर्मियों को हटाए जाने के बाद पटना में बवाल मच गया है। राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, रात में 9 बजे के बाद सुरक्षा हटा दी गई, आखिर सरकार क्या कर रही है? उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार की हत्या करने की साजिश रची जा रही है। बता दें कि ख़बर के मुताबिक राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 32 बीएमपी के जवान को बिहार सरकार ने वापस करने का आदेश दिया था। जिसके बाद से ही राजद गलियारे में कोहराम मचा हुआ है। तेजस्वी ने भी ट्वीट कर नीतीश सरकार पर अपना गुस्सा जहीर किया था। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि ट्विट कर कहा मेरी माता राबड़ी देवी जी ने पूर्व सीएम की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायके नाते और मुझे प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सके।

Share This Article