City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में भ्रष्ट नौकरशाहों के खिलाफ कारवाई लगातार जारी है. पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) अरुण सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार को छापा पड़ा.विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) की टीम की इस छापेमारी के दौरान करोड़ों की काली कमाई सामने आई. जांच में आठ प्लाट, तीन करोड़ के 21 कमरों वाले दो इंटरकनेक्टेड मकान के अलावा सोने व चांदी के आभूषण मिले हैं.

एसयूवी के अधिकारियों ने बताया कि अरुण की छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की रही है. वह कई वर्षों से राजगीर में तैनात है. छापेमारी की सूचना मिलते ही फरार हो गया. मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया। शुरुआती जांच में आय से 90,20,460 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद कोर्ट से वारंट लेकर तलाशी ली गई. तलाशी में उसकी संपत्ति आय से करीब तिगुना अधिक पाई गई है.

अरुण सिंह के देवघर स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की गई. अभी तक विभिन्न बैंकों के 25 से अधिक खाते और चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. 15 लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण की बरामदगी भी हुई है. देवघर में बहुत बड़े परिसर में 21 कमरों के सुसज्जित दो इंटरकनेक्टेड मकान हैं, जो तीन मंजिल के हैं. पटना और लखीसराय में आठ प्लाट से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. 30 लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा होने के प्रमाण व फिक्स डिपाजिट के दस्तावेज भी मिले हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.