सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप वाट्सएप ग्रुप चलाते हैं तो सावधान.अगर किसी ने इस ग्रुप में कोई आपतिजनक पोस्ट कर दी तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. आरा पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप चलानेवालों के खिलाफ बड़ी कारवाई कर दी है. पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप में आपतिजनक मैटर पोस्ट करने को लेकर एडमिन के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है.भोजपुर जिले की चौरी पुलिस ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किए जाने के मामले में नासरीगंज से ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार साल 2018 में न्यू विद्यार्थी बाल संघ नासरीगंज वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया था. इसके बाद भोजपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी. जिस पर तत्कालीन एसपी के निर्देश पर चौरी थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस पूर्व में चौरी गांव निवासी विपुल कुमार एवं नीमा निवासी अजीत कुमार पांडेय को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
नासरीगंज निवासी निकेतन सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया है. चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार पूर्व के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.गौरतलब है कि ऐसे मामलों पर हाईकोर्ट का फैसला भी आ चूका है. कुछ मामलों में हाई कोर्ट के स्तर से ऐसी व्यवस्था दी गई थी कि वाट्सएप ग्रुप में किसी सदस्य की पोस्ट के लिए एडमिन को सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. लेकिन ये भी सच है कि आपके हाईकोर्ट पहुँचने के पहले पुलिस आपको जेल की हवा जरुर खिला सकती है.