कटिहार पुलिस ने मोबाईल लुटेरा गिरोह का किया खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार में लुटेरा गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. मोबाइल दुकानदार से तमंचे के बल पर लूटी हुई 12 लाख की विभिन्न ब्रांडों के मोबाइल सहित दुकानदार की लूटी हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. लुटेरा गैंग गिरोह ने मोबाइल दुकानदार से 50 लेटेस्ट मोबाइल जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 12 लाख बताई जा रही है.

सहायक थाना क्षेत्र के हवाईअड्डा ग्राउंड समीप हुई वारदात को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची थी. पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने 48 घँटे के भीतर लूटकांड का सफल उद्द्भेदन किया है. लुटेरा गिरोह के 4 शातिरों से लूटी हुई 50 मोबाइलों में से 44 मोबाइल और लूटी हुई बाइक को बरामद करने में सफलता हासिल किया. हालांकि चार गिरफ्तार अपराधी में से एक अन्य लुटेरा गिरोह का शातिर फरार बताया जाता है.

कटिहार पुलिस का दावा है कि चिन्हित शातिर को जल्द गिरफ्तार कर शेष 6 और मोबाइल को जल्द बरामद कर लिया जाएगा. एसपी जितेंद कुमार ने कहा कि15 फरवरी की रात हुई लूटकांड में शामिल दो नए अपराधी है. जबकि 2 गिरफ्तार अपराधी का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. लूटकांड में प्रयुक्त पिस्तौल कारतूस के साथ साथ अपराधियों के मोबाइल को जब्त की गयी है जबकि फरार एक अन्य की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है.

कटिहार रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article