सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिजनों से मिलने गया जिले के बेलागंज मेन थाना अंतर्गत आढ़तपुर गांव पहुंचे। पप्पू यादव मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिजनों से मिले और न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया। पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से पुलिस की बर्बरता देखी गई है उससे पूरे बिहार में आक्रोश बना हुआ है। यह जलियांवाला बाग से भी बड़ी घटना है।
दोषी पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष पर अविलंब पर कार्रवाई करते हुए अभिलंब निलंबित करने की मांग किया है। पप्पू यादव गांव से ही सीधे मगध प्रमंडल के आईजी विनय कुमार से बात किया और घटना में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिलती है तो जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में 7 मार्च को राजभवन मार्च और बिहार के सभी मुख्यालय पर पुतला दहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं को एमएलसी की टिकट मिलती है इससे बड़ा दुर्भाग्य की बात क्या होगी। पप्पू यादव ने कहा कि जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को बिहार का एक भी थाना नहीं सुनता हो तो आम जनता का क्या होगा। पप्पू यादव ने संकल्प लिया कि जब तक बालू माफियाओं को मिटा नहीं देंगे तब तक चैन से बैठने वाले नहीं हैं। मौके पर जाप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया, जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी, भवानी सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। दरअसल बता दे कि बीते पिछले दिनों पुलिस और ग्रामीणों में नदी सीमांकन को लेकर झड़प हुई थी। जिसमें कई पुलिसकर्मी एवं ग्रामीण घायल हुए थे।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट