दरभंगा हत्याकांड को लेकर मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : GM रोड दरभंगा में हुए तिहरे हत्याकांड से पूरा मिथिला स्तब्ध है। इस हत्याकांड में भूमाफियाओं द्वारा पुलिस की मिलीभगत से एक ही परिवार के तीन लोगों को जिन्दा जलाकर मार दिया गया। दरभंगा पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत के विरोध में और मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा सुमन जी चौक जी एम रोड पर मिथिला राज्य निर्माण सेना द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

मिरानिसे की अन्य दो और मांगे हैं। पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिले और परिवार में एकमात्र जीवित बची निक्की को सरकारी नौकरी दी जाए। मिथिला राज्य निर्माण सेना के अनिश्चितकालीन धरना में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजेश झा के साथ अभय झा नुनु, आनंद ठाकुर, रचना झा, दिलीप झा, गूँजेश कुमार, विक्रम विक्की, अरविंद अरुण सहित सैकड़ों सेनानी भाग ले रहे हैं। राजेश झा ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन औऱ उग्र हो जाएगा।

बता दें बीते गुरुवार की देर शाम लगभग दो दर्जन की संख्या में आए भू-माफियाओं ने संजय झा नाम के व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने का प्रयास किया था. इसके बाद दबंगों और अपराधियों ने घर को आग लगा दिया था. इस दौरान घर के चार सदस्य आग में झुलस गए थे, इनमें से संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी व एक अन्य बुरी तरह से झुलस गए थे. इन तीनों लोगों को दरभंगा कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भर्ती करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

जहां मंगलवार उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड से जुड़े आठ लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था. जबकि चालीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है. अभी तक तेरह अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share This Article