दो छात्राओं का अपहरण, सीवान जिले के युवक के खिलाफ मामला दर्ज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों से दो छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है.पुलिस के अनुसार ये दोनों छात्रायें उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोयला देवा में पढ़ती हैं.दोनों 9 वीं कक्षा की छात्रा हैं. अपहृत छात्राओं के परिजनों द्वारा थाने में 16 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

दरअसल, फुलवरिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को भिन्न-भिन्न गांव की दोनों स्कूली छात्रा अपने-अपने घर से साइकिल पर सवार होकर स्कूल गई थी. स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों छात्रा अपनी-अपनी साइकिल से घर वापस लौट रही थी. उसी क्रम में पूर्व से घात लगाकर चार पहिया वाहन के साथ बैठे अपहर्ताओं ने जबरन उन दोनों का अपहरण कर अपने वाहन पर बैठा कर चल दिया.देर शाम तक जब दोनों छात्रा अपने-अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बेचैनी से सगे-संबंधियों के अलावे आस-पास के गांव में काफी खोजबीन की. लेकिन, कहीं सुराग नहीं मिल पाया. बकरी चरा रहे कुछ बच्चों ने बताया कि दोनों छात्राओं का साइकिल सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ा हुआ है. परिजनों द्वारा 16 फरवरी को छात्रा के पीड़ित परिजनों ने इस मामले में फुलवरिया थाने में सीवान के एक युवक पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्राओं की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है. एक ही विद्यालय की दो छात्राओं का अपहरण किये जाने से इलाके में दहशत का माहौल है.पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है.हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के अनुसार पुनीता नाम की छात्रा सीवान के नौतन के कोयरी टोला के रोहित कुमार सिंह नामक युवक से बात करती थी, जिसका नाम परिजनों की ओर से दिया गया है. दोनों छात्राओं की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Share This Article