सिटी पोस्ट लाइव : जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की बिहार वासियों की मेधा और प्रतिभा का डंका देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बजता रहा है। बिहार ज्ञान की भूमि है, सम्राट अशोक, चाणक्य ,महावीर और गौतम बुद्ध की धरती है जहां लोकतंत्र की नींव रखी गई। महात्मा गांधी ने अपने आंदोलन की शुरुआत बिहार के चंपारण से की।भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई कहीं भी जा सकता है।
लेकिन पंजाब के सीएम का बिहार वासियों के प्रति ऐसा बयान बेहद घटिया निराशाजनक और अत्यंत निंदनीय है। ऐसे कुछ तथाकथित नेता सोचते हैं कि चुनाव में वोटों के लाभ के लिए देश में माहौल खराब किया जाए। इतिहास गवाह रहा है कि जब भी किसी ने बिहार की अस्मिता पर उंगली उठाई है वह मिट्टी में मिल गया है। ऐसे नेताओं के लिए हमारी सख्त चेतावनी है कि माहौल खराब करने की कोशिश मत कीजिए वरना जनता आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी।