सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत के गढ़दिबौर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना का खस्ता हाल है। रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी जब उक्त क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की उसके बाद उन्होंने नल का जल को सुचारु रूप से चलाने वाले ऑपरेटर से बात किया तब ऑपरेटर ने बताया कि मैं कई बार इसकी सूचना विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिया लेकिन अभी तक इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
जिसके कारण नल का जल योजना बिल्कुल फेल हो गया है। और लगभग महीनों से लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है। बातचीत के दौरान उक्त ऑपरेटर ने यह भी बताया की मुझे भी पिछले 4 वर्षो से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके बाद परिवार के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके बाद माननीय जिला परिषद सदस्य ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जिलाधिकारी महोदय से भी शिकायत करने के बाद इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाध्य होकर भूख हड़ताल पर जायेंगे।
सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट