पंचायतों में सोलर लाइट लगाने में मनमानी करने वाले मुखिया को कड़ी चेतावनी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में सोलर लाइट लगाने में बड़े पैमाने पर गडबडझाले की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं.अब बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने  पंचायतों में सोलर लाइट लगाने में मनमानी करने वाले मुखिया को कड़ी चेतावनी दी है. सम्राट चौधरी ने पंचायत के निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी पंचायत प्रतिनिधि किसी भी परिस्थिति में स्ट्रीट सोलर लाइट नहीं लगाएंगे. इस तरह की धृष्टता करने वाले प्रतिनिधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक पहल सुनिश्चितता के लिए पत्र भी भेजा है.

राज्य में मुखिया को हाल ही में सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके तहत फसल और उद्यान नष्ट करने के साथ मानव जीवन को क्षति पहुंचाने वाले जंगली जीवों को पकड़वाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. पंचायती राज मंत्री ने कहा था कि जंगली जानवरों में नीलगाय और सुअरों द्वारा किसानों की फसलों के साथ मानव जीवन को भी नुकसान पहुंच रहा है. किसान परेशान हैं. इसको देखते हुए बिहार की सभी आठ हजार से अधिक पंचायतों के मुखिया फसल को नुकसान पहुंचाने वाले जंगली जानवारों को पकड़ने की अनुमति दे सकेंगे.

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दो कहा कि ब्रेडा (बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) को पंचायतों में सोलर लाइट लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. अप्रैल से ब्रेडा सोलर लाइट लगाने का काम शुरू का देगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ऊर्जा विभाग की एजेंसी ब्रेडा ही पंचायत में स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने के लिए अधिकृत गया है. ब्रेडा को इस साल 15 अप्रैल से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए ब्रेडा द्वारा सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी कर ली जाएंगी.

Share This Article