शादी के बाद दूल्हा फरार घोषित, शादी में फायरिंग करने का है आरोपी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :शादी व्याह के मौके पर बाराती तो हर्ष फायरिंग करते ही रहते हैं.लेकिन अब बिहार में एक दुल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने का मामला वायरल हो रहा है. बिहार के मुंगेर में दुल्हे द्वारा की गई फायरिंग की इस घटना के बाद दूल्हा सहित 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो 11 फरवरी का है. इस घटना के बाद से दूल्हा भी फरार है.दूल्हे राजा की ठांय-ठांय वाला वीडियो ने सबकी नींद उड़ा दी है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब दूल्हे राजा बुरे फंसे हैं. वीडियो के आधार पर दूल्हे समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हो गया है और अब गिरफ्तारी के डर से दूल्हे राजा भागे फिर रहे हैं.

पुलिस के अनुसार वीडियो 11 फरवरी का है जिसमें बारात जाने के दौरान दूल्हा समेत अन्य लोगों ने जमकर फायरिंग की थी. इस वीडियो में हाथों में राइफल लिए दूल्हे राजा निशाना साधते और फायरिंग करते दिखाई दिख रहे थे. मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित खोजा बाजार में एक बारात आई थी, जिसमें दूल्हे राजा ने खुद बंदूक थाम ली. दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे ने खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान बारात में आए दूसरों बारातियों ने भी जमकर हर्ष फायरिंग की, हालांकि इस हर्ष फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मुख्यालय डीएसपी आलोक रंजन के अनुसार वीडियो की जांच के दौरान पता चला कि उक्त वीडियो मुफसिल थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी किशोर यादव के पुत्र सूरज कुमार की शादी का है .घर से बारात निकालने के दौरान दूल्हा समेत अन्य परिजन फायरिंग करते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुफसिल थाना दूल्हा समेत तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.डीएसपी ने बताया कि महुली गांव से बारात कासिम बाजार थाना के खोजा बाजार आ रही थी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि आरोपी दूल्हे कि शादी मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील कुमार की पुत्री के साथ हुई है और इसी खुशी में दूल्हे और उसके परिजनों द्वरा सैकड़ों की भीड़ में तबातोड़ फायरिंग की गई है.

Share This Article