जमीन विवाद में भाई-बहन को जिंदा जलाया, आज दरभंगा बंद का ऐलान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जमीन की कीमत आसमान छू रही है.कम जमीन और बढती मांग की वजह से भूमि विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.भू-माफिया बहुत ज्यादा सक्रीय हो गये हैं.इस बीच दरभंगा में जमीन कब्जा करने के चक्कर में दबंगों और अपराधियों द्वारा घर में आग लगा कर चार लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. बुरी तरह से झुलसे भाई और बहन की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.भाई- बहनों की मौत का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.
प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. सोमवार को उन्हें लाइन हाजिर किया गया था.लेकिन राजनीतिक दल चुप बैठने को तैयार नहीं.

जमीन विवाद में भू-माफिया के द्वारा भाई-बहन को जला कर मार डालने की घटना के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने बुधवार को दरभंगा बंद का ऐलान किया है. 10 फरवरी को दबंगों ने जमीन हड़पने के चक्कर में चार लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया था. आग लगाने की जानकारी आस-पास के लोगों को हुई तो वो वहां जुटने लगे, यह देख वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड से जुड़े आठ लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था. जबकि चालीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है. अभी तक तेरह अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गुरुवार की देर शाम लगभग दो दर्जन की संख्या में आए भू-माफियाओं ने संजय झा नाम के व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने का प्रयास किया था. इसके बाद दबंगों और अपराधियों ने घर को आग लगा दिया था. इस दौरान घर के चार सदस्य आग में झुलस गए थे, इनमें से संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी व एक अन्य बुरी तरह से झुलस गए थे. इन तीनों लोगों को दरभंगा कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भर्ती करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जहां मंगलवार को दोनों भाई-बहन की मौत हो गई थी.

Share This Article